भर्तियों व ठेकों की निविदाओं में सांठ-गांठ कर खेला जा रहा खेलः रघुनाथ सिंह नेगी

0
1919
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में विज्ञापित होने वाली सरकारी नौकरियों (भर्तियों) सरकारी ठेकों में संबंधित विभाग के अधिकारी साजिशकर्ता बड़ी चालाकी से समाचार पत्रों से सांठगांठ कर विज्ञापन प्रदेशीय परिशिष्ट में प्रकाशित कराने के बजाए भिन्न मंडलो, जनपदों में प्रकाशित कराते हैं, जिस कारण नौकरी की तलाश में भटक रहे बेरोजगार व ठेकेदार जानकारी के अभाव में वंचित रह जाते हैं, यानि प्रतिभाग नहीं कर पाते।
मोर्चा कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नेगी ने कहा कि इस प्रकार के विज्ञापन परिशिष्टीय मामले में विभागया कुछ प्रतिष्ठित एवं सर्वाधिक पढ़े जाने वाले समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया जाता है, उसमें अलग-अलग संस्करण होते हैं यथा कुमाऊं, गढ़वाल, देहरादून, हरिद्वार, विकासनगर, डोईवाला, मसूरी आदि। इस खेल में यह समझना जरूरी है की गढ़वाल के विज्ञापन समाचार कुमाऊं के समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं होते तथा इसी प्रकार गढ़वाल के समाचार कुमाऊं, देहरादून के हरिद्वार, डोईवाला के मसूरी, मसूरी के विकासनगर आदि के समाचार प्रकाशित नहीं होते (चाकू-छूरे की घटनाओं को छोड़कर), जिस कारण हजारों-लाखों प्रतिभाग करने वाले बेरोजगार, ठेकेदार व जरूरतमंद इस समाचार की जानकारी के अभाव में प्रतिभाग नहीं कर पाते तथा सांठगांठ करने वाले लोग विभागीय मिलीभगत कर इसका फायदा उठाकर नौकरियां व ठेके हासिल कर लेते हैं, जिसका मुख्य कारण प्रतिस्पर्धा का न होना है। नेगी ने कहा कि मोर्चा शीघ्र ही उक्त अनियमितता की समाप्ति  को लेकर मुख्य सचिव से मिलकर विज्ञापन प्रदेशीय परिशिष्ट में प्रकाशन कराने की मांग करेगा। पत्रकार वार्ता में मो. असद, भीम सिंह बिष्ट, प्रवीण शर्मा पिन्नी, सुशील भारद्वाज, संदीप ध्यानी आदि उपस्थित रहे। 

LEAVE A REPLY