कोरोना से लड़ने को मोदी मुहिम में केंद्रीय मंत्री निशंक ने जलाए दीप।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना से लड़ाई की जंग में पूरे भारत को एकजुट रहने की अपील पर आज पूरे देश में ही नही अपितु विदेश में रह रहे प्रवासी भारतीयों नें भी प्रतीकात्मक रूप से सुविधा के अनुसार द्वीप, मोमबत्ती एवं मोबाइल की फ्लैश लाइट जालाकर कोरोना की लड़ाई में मोदी एवं भारत के साथ खड़े होने का अदभुत परिचय दिया।

 

कोरोना की मॉनिटरिंग को सभी केंद्रीय मंत्रियों को मोदी ने प्रदेशो का जिम्मा दिया हुआ है,राजस्थान की जिम्मेंदारी केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री निशंक के जिम्मे है,प्रतिदिन प्रदेशो की समीक्षा ,वँहा का फीडबैक मोदी एक ओर मंत्रियों से तो दूसरी ओर सरकारी अमले से भी लेते हैं रहते हैं,निशंक ने ट्विटर पर अपने दिल्ली स्थित आवास की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की जिसमें वह पूरे देश एवं विश्व को स्वस्थ रहने की प्रार्थना कर रहें हैं,मोदी की इस मुहिम में भारत के सभी नागरिकों से निशंक आवाहन करते हुए ,कोरोना की इस महामारी से जंग जीतने को सबको एकजुट रहने की अपील कर रहें हैं।

LEAVE A REPLY