डा. राजेन्द्र डोभाल हुए फीस अपीलीय प्राधिकरण के सदस्य नामित

देहरादून। डा.राजेन्द्र डोभाल, महानिदेशक, उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को एक वर्ष के लिए उनके शिक्षा के क्षेत्र में विशेषकर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ होने के नाते माननीय राज्यपाल, बेबी रानी मौर्या ने उत्तराखंड अनानुदानित निजी व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों (प्रवेश तथा शुल्क निर्धारण विनियम) अधिनियम 2006 व संशोधित अधिनियम 2010 की धारा – 12(1)(ग) के अन्तर्गत अपीलीय प्राधिकरण में सदस्य नामित किया है। उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्ष में भी डा.डोभाल सदस्य के रूप में नामित थे। अपने पूर्व फीस अपीलीय प्राधिकरण सदस्य के रूप में इनका कार्य काफी अच्छा रहा है। डा. डोभाल पूर्व में भारत सरकार में नेशनल रिसर्च डेवलपमेंट कारपोरेशन के सी.एम.डी. भी रहे हैं साथ ही उत्तराखंड में इन्होंने उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केन्द्र तथा यूसर्क के निदेशक का कार्य भी देखा है। अभी वो यूकास्ट में महानिदेशक के अतिरिक्त सतत् विकास फोरम के अध्यक्ष तथा आई.एम.आई. के सदस्य का कार्य भी देख रहे, यह दोनों संस्थान हिमालयी पहाड़ी राज्यों के सतत् विकास हेतु कार्यरत है।

LEAVE A REPLY