त्रिवेंद्र सरकार ने किया दो रावतों का पुनर्वास

देहरादून। विभिन्न निगम व बोर्डों में ताजपोशी की उम्मीद लगाए भाजपा कार्यकर्ताओं की राह में भले ही कोरोना महामारी रोड़ा बन कर खड़ी हो, लेकिन इस कोरोना काल में दो रावत अपना पुनर्वास कराने में सफल रहे। प्रदेश सरकार ने राम मूर्ति रावत को मुख्यमंत्री का जन संपर्क अधिकारी और प्रमोद रावत को सूचना विभाग में संपादक के पद पर नियुक्ति दी है।

राममूर्ति रावत हाल ही में उप निरीक्षक विशेष श्रेणी के पद से सेवनिवृत्त हुए हैं। वे त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार उनके निजी सुरक्षा स्टाफ में नियुक्त थे।

सूचना विभाग में संपादक जैसे महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त हुए प्रमोद रावत के बारे में बताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया व मीडिया की निजी टीम के हिस्सा रहे हैं। प्रमोद रावत की नियुक्ति की खबर सार्वजनिक होते ही वो विवादों में भी घिर गए हैं। सोशल मीडिया व विभिन्न न्यूज पोर्टलों पर प्रमोद रावत द्वारा पूर्व में केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ नेताओं को लेकर ट्विटर व फेसबुक पर विरोध में की गई पोस्टों के स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। प्रमोद रावत के बारे में कुछ न्यूज़ पोर्टलों में कांग्रेसी पृष्ठभूमि का होने का दावा किया गया है। इन नियुक्तियों को लेकर भाजपा में अंदर खाने तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

LEAVE A REPLY