धामी होंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री,नाम लगभग तय,औपचारिक घोषणा बाकी- सूत्र

नई दिल्ली – उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में भाजपा हाईकमान ने पुष्कर सिंह धामी का नाम लगभग तय कर दिया है,विधानमंडल दल की बैठक में इसकी औपचारिक घोषणा होना बाकी रह गया है।भाजपा सूत्रों के अनुसार धामी को दूसरा मौका देने को केन्द्रीय नेतृत्व सहमत हो गया है,भले ही धामी खुद चुनाव हार गए हों लेकिन भाजपा को प्रचंड बहुमत दिलाने में उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता, यही कारण है कि भाजपा धामी को दुबारा मुख्यमंत्री का पद सौंपने जा रही है। युवा और मृदुभाषी होने के कारण धामी मोदी की भी पसंद बताए जाते हैं ,तो ऐसी स्थिति में धामी का रास्ता लगभग साफ दिखाई देता है,कल दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के साथ उत्तराखंड के नेताओ की बैठक के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक के आवास पर जिस तरह से धामी,मदन कौशिक,त्रिवेंद्र और निशंक के बीच चली लंबे दौर की बैठक चली उससे भी अंदेशा लगाया जा रहा था की धामी के पक्ष में माहौल बनाने का संदेश देने का प्रयास किया गया है, आपस में धुर विरोधी नेताओ का निशंक के घर बैठना भी भाजपा ने एका का संदेश देने का प्रयास किया है।

LEAVE A REPLY