गढ़वाल विश्वविद्यालय की एक और उपलब्धि

उत्तराखंड में उच्चतर शिक्षा के प्रमुख केन्द्रों में एक हेमवतीनंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक और बडी़ उपलब्धि-ऋषिकेश योगपीठ के साथ विश्वविद्यालय का करार। इसके तहत ऋषिकेश में विश्वविद्यालय का विस्तार कार्यक्रम आरंभ हो गया है। अब ऋषिकेश योगपीठ में गढ़वाल विश्वविद्यालय के योग शिक्षा के प्रोग्राम संचालित होंगे। देहरादून,हरिद्वार,ऋषिकेश इत्यादि मैदानी क्षेत्रों के उन विद्यार्थियों को निकट ही सुविधा मिल पाएगी,जो गढ़वाल विश्वविद्यालय से योग शिक्षा लेना चाहते थे। ऐसे में गढ़वाल विश्वविद्यालय की ख्याति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैलेगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो.अन्नपूर्णा नौटियाल और ऋषिकेश योगपीठ के संस्थापक श्री दिगंबर इत्यादि ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन रैंकिंग हासिल करने के बाद गढ़वाल विश्वविद्यालय की यह हाल के दिनों की दूसरी बडी़ उपलब्धि मानी जा सकती है।

LEAVE A REPLY