कोरोना की रोकथाम को निशंक ने सांसद निधि से स्वीकृत किये 50 लाख।

0
2891

देहरादून। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा से सांसद रमेश पोखरियाल “निशंक” ने कोरोना वायरस की रोकथाम एवं आपातकाल की स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को अन्य ब्यवस्थाओँ के लिए अपनी संसदीय क्षेत्र हरिद्वार के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये की धनराशि जारी की है,इस बाबत उन्होंने जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।निशंक ने कहा कि देश के यष्वशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में इस महामारी से निपटने के लिए पूरा देश कृत संकल्पित है।

छात्रावास को भी उपयोग में लाने को निर्देश।

मानव संसाधन मंत्रालय नें नवोदय विद्यालयों में खाली पड़े छात्रावासों को ,यदि जिला प्रशासन को आवश्यकता हो तो उपयोग में लाने को निर्देश जारी कर दिए हैं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सभी राज्यो एडवायजरी जारी करते हुए कहा की कोरोना वायरस से निपटने के लिए मंत्रालय द्वारा हर सम्भव प्रयास एवं सहायता की जाएगी।

LEAVE A REPLY