देहरादून। ऋषिकेश-श्रीनगर हाइवे पर तोताघाटी यात्रियों के लिए सिरदर्द बन गयी है। ऑलवेदर रोड के निर्माण के तहत इस सड़क पर ऊपर से लगातार मलबा खिसकने से मार्ग बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को इस सड़क को आवागमन के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद करने के आदेश दे दिए। अब वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गंतव्यों तक जाना होगा।
ऑलवेदर रोड के तहत ऋषिकेश-बदरीनाथ का काफी पहले से चैड़ीकरण कार्य चल रहा है। ऋषिकेश से श्रीनगर तक यह सड़क लगभग तैयार हो चुकी है, लेकिन तोताघाटी पर तीन-चार किलोमीटर का क्षेत्र मुसीबत बन गया है। निर्माण के दौरान भारी मात्रा में ऊपर से मलबा गिरने से निर्माण कार्य में बाधा आ रही है। पहले भी लंबे समय तक यह सड़क बंद रही है। रोड कटिंग के दौरान मलबा गिरने का खतरा बना रहता है। वाहनों के आवागमन के दौरान अनेक बार काम भी रोकना पड़ता है। इस दौरान जाम भी लग जाता है। इस सड़क पर दो-तीन किलोमीटर तक खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इस सड़क को अग्रिम आदेशों तक आवागमन के लिए बंद करने के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारियों की बैठक में उन्होंने टिहरी के डीएम को इस आशय के आदेश दिए। इस दौरान वैकल्पिक मार्गों से गाड़ियों का आवागमन किया जाएगा।
केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा डी लिट् से सम्मानित
ऋषिकेश में हुए अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सव महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति रजनीश शुक्ला जी ने माननीय...
पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं वर्तमान में हरिद्वार से लोकसभा सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह...