प्रवासियों ने बढ़ायी मुश्किलें।

देहरादून :  एक ओर जहां पर प्रवासियों के घर लौटने की खुशी है वही प्रवासियों के  कारण उत्तराखंड के ग्रामीण जिलों में  कोरोना वायरस  के  संक्रमण का खतरा बढ़ चुका है। राज्य के जनपद पौड़ी गढ़वाल में कोरोना के 02, नैनीताल में 01 और देहरादून में 01 नया मामले सामने आये हैं। उत्तराखंड  में अब कोर कोरोना  संक्रमण के  मामले  बढ़कर 82 हो गए हैं ।आपको बताते चले कि आज सुबह जनपद देहरादून में भी 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पौड़ी गढ़वाल में 02, नैनीताल में 01 एवं देहरादून में 01 व्यक्ति में कोरोना पोजेटिव पाया गया है. जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 82 हो गयी है. पौड़ी गढ़वाल में मिला युवक गुरुग्राम हरियाणा से आया है।. उत्तराखंड में  वर्तमान समय पर  50  कोरोना संक्रमित  मरीज  ठीक हो चुके हैं।

वर्तमान समय तक पूरे भारत में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 82000 को चुकी है इसमें से 28,000 मरीज ठीक हुए हैं व शशि सौ के आसपास मरीजों की मृत्यु हो चुकी है।

LEAVE A REPLY