त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ भाजपा सांसद कोर्ट में!

0
1010

देहरादून। भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने त्रिवेंद्र सरकार के देवस्थानम बोर्ड 2019 को हाई कोर्ट में चुनौती दी है।
हाल ही में उत्तराखण्ड दौरे पर आए राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से तीर्थ पुरोहितों ने मुलाकात कर सरकार के एक्ट से अवगत कराया। जिस पर सुब्रमण्यम स्वामी ने सरकार को खूब खरी खरी सुनाई,कहा कि मंदिरों को हिन्दू पुरोहितों को चलाने दे,मंदिर का संचालन करना सरकार का काम नही,अपनी बेबाक और स्पष्टता के लिए मशहूर सुब्रमण्यम स्वामी पहले भी भाजपा सरकारों के निर्णयों पर उंगली उठा चुके हैं,हाल ही में GST को लेकर भी सुब्रमण्यम स्वामी की तल्ख टिप्पणी से सत्तापक्ष में हलचल देखने को मिली।कट्टर हिंदुत्व की छवि रखने वाले सुब्रमण्यम स्वामी इस मर्तबा त्रिवेंद्र सरकार के मंदिरों,विशेषकर चारधाम में सीधे दखल से नाखुश दिख रहे हैं।उन्होंने उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड नैनीताल में देवस्थानम बोर्ड 2019 के खिलाफ याचिका दायर की है,अब देखते हैं कोर्ट सरकार के इस निर्णय पर अपना क्या रुख रखता है।

LEAVE A REPLY